Saturday, July 18, 2015

-.- तुम -.-

 

खामोशियाँ
रात की
स्याह गुमसुम अंधेरे
से कुछ
कहती होंगीं
सिसकियाँ
तन्हा सन्नाटे की
चाँद ने सुनी होंगीं
जब लीन होगा
निंद्रा में जग सारा
चाँद तक
पहुँचने की
चकोर ने तरकीबें
कई बुनी होंगीं
दास्तानें
पुष्प पंखुड़ियों
में बंद
भंवरों ने अपनी
प्रीत की
जब कही होंगीं
जब चंद
खुशकिस्मत
ओस की बूँदें
सीपियों में
गिर कर
मोती बनीं होंगीं
जब सूरज की
पहली स्वर्णिम
किरण
धरा का आँचल
बनी होंगीं
जब संकुचाई सी
कोमल तरुण
कोपलें
अंगड़ाईयाँ लेकर
बीजों से फूटी होंगीं
जब खेतों में
बसंत आगमन पर
पीली सरसों की
असंख्य सघन कतारें
हवाओं के संग
ख़ुशी से
झूमी होंगीं
तब तब तुम
याद बहुत आये मुझको
तुम भी ना
मुझको भूलीं होंगीं ।

--- सुदेश भट्ट ---

-.- बेबस -.-

  

चीखें चीत्कारें
हर तरफ
पग पग पर बाकि
बस खँडहर थे
सुनाई बस देता था
चहुँ और
करुण क्रन्दन
दर्द ही बस जैसे
इस पल की थी भाषा
जैसे कभी कुछ
था ही नहीं
पलक झपकते ही
सब कुछ यूँ
अस्तित्वहीन हुआ
कंपकपाती थी
रह रह कर धरती
पल भर में
जो कुछ भी था
मनुष्य निर्मित
सब मिट्टी में
विलीन हुआ
प्रलय की भी
जैसे थी प्रकाष्ठा
चिर निंद्रा के
भागीदार बने
अनगिनत
असमय अकाल
हिर्दय विदारक
हर और दृश्य
जीवन की
ज़िज़िविषा पर था भारी
कठोर क्रूर काल
मनुष्य वो जो
खुद को सर्वोपरि
सब विषयों का ज्ञाता
सर्वज्ञ रहा था मान
मनुष्य वो
जिसके पास
चाँद के बाद
भविष्य में
मंगल पर उतरने
का था विज्ञान
झुका मस्तक
सोच रहा
चूर चूर था अभिमान
पूरी धरती यूँ
डोल गयी
जैसे कोई
झूला झूल रहा
और रति भर भी न
इसके होने का
उसको था भान
मूक दर्शक सा बैठा
प्रकृति के आगे बेबस
कितना छोटा
खुद की नज़रों में
आज था इंसान ।

--- सुदेश भट्ट ---
( नेपाल में आये भूकम्प की हिर्दय विदारक परिस्थिति पर आधारित )

-.- पथिक -.-

  

दुर्गम पथिक की
राह बहुत थी
पाने की मंजिल
लेकिन चाह बहुत थी
कभी तन
झुलसा देनी वाली
उष्णता बरसती थी
नभः से दिन में
कभी निष्ठुर ओस बरसती थी
ठिठुरती रातों में
प्रस्थितियां
विकट बहुत थी
कभी बूँद बूँद
जल को सूखा
कंठ तरसता था
कभी बरसते थे
घन तामसी टूट कर
लगता था
प्रलय का सा मंज़र
कभी रह रह कर
कौंधती थी
चपलता से बिजली
दिल था आकुल
मन में
शंकायें बहुत थी
फिर मन ने
रार ठानी
कैसे मंज़िल मिलेगी
यूँ गर हार मानी
चलना ही
पथिक का कर्म है
जो अविचलित
अविराम
चलता रहा
उसको मिली
उसकी मंज़िल
यही जीवन का मर्म है
छंट गए
सघन तम के
अब बादल
मन में दृढ निश्चय
और आँखों में अब
आशाएं बहुत थी ।

--- सुदेश भट्ट ---

-.- सवाल -.-



खुश्क आँखों में तेरी
कभी आंसू का
कोई कतरा
आता तो होगा
मेरी आहों का असर
कभी तुझको
रुलाता तो होगा
मेरी यादों का सिलसिला
कभी तुझको
बेचैन कर जाता तो होगा
कागज़ के
किसी कोने में कभी
मेरा नाम तुमने
कई बार लिखा
और मिटाया
तो होगा
तूने लाख
छुपाया होगा
ज़माने से
मेरा फ़साना
बे खयाली में
तेरी आँखों में
मेरा अक्श
उभर आता तो होगा
तुम भूले होंगे
मुझको बेशक
पर मुझको यकीं है
आज भी
मेरा नाम सुनकर
तेरा दिल
लरज़ जाता तो होगा
कभी ख्याल
आता तो होगा
मुझ से विछड़ने का
दिल में मलाल
आता तो होगा
हम कैसे जिये
तुझ से ज़ुदा होके
ये ज़ेहन में
सवाल आता तो होगा ।

--- सुदेश भट्ट ---

-.- जाने कब -.-

  

जाने कब मैंने
अंतिम बार
नज़र भर सकून से देखा था
पर्वत के उस पार क्षितिज पे डूबते
स्वर्णिम सूरज को
याद नहीं ।
जाने कब मैंने
अंतिम बार सुना था
नीड़ को लौटते
कलरव करते
पंछियों के नाद को
याद नहीं ।
जाने कब मैं
अंतिम बार
पल भर को बैठा था
दुम्र लतावों की
सघन ठंडी छांव में
याद नहीं ।
जाने कब मैंने
अंतिम बार देखा था
हवा में लहराते
गेंहू की बालियों से
भरे खेत को गांव में
याद नहीं ।
जाने कब मैंने
अंतिम बार सुना था
हल जोतते बैलों के गले में बजती
घंटियों की आवाज़ को
याद नहीं ।
जाने कब मैंने
अंतिम बार देखा था
छत की मुंडेर से
पहली उड़ान भरते
गौरया के बच्चों की परवाज़ को
याद नहीं ।
जाने कब मैंने
अंतिम बार देखा था
पनघट पे
ठिठोलियां करती
पानी भरने आयी गोरियों को गाँव की
याद नहीं ।
जाने कब मैंने
अंतिम बार सुना था
दूर कहीं हरी भरी
वादियों से आती
ग्वालों की बांसुरी की मधुर तान को
याद नहीं ।
जाने कब मैंने
अंतिम बार देखा था
इस कंक्रीट के जंगल
शहर की भागम भाग में
ख़ुश अपने अन्दर के इंसान को
याद नहीं ।

--- सुदेश भट्ट ---

-.- तांडव -.-

  

हर आँख हुई है नम
हर आँख में पड़ गए
आंसू कम
मांगी थी तुझ से
अपनों की ख़ुशी
तूने दे दिए
ज़िन्दगी भर के गम
खंड खंड हुए पहाड़
कैसा महाकाल
विकराल
किया ये तांडव
सदियों से
पहाड़ सरीखी
अथाह -अचल
मेरी आस्था पड़ गयी कम
तेरे होते तेरे दर पे
कैसा ये
शमशान सा मंज़र
मांगे सूनी गोदें बंजर
डूबा चाँद किसी का
बिछड़ा किसी के
आँचल से
आँखों का तारा
मुझको यकीं था
तू यहीं कहीं है
जब छूटा था
रूह से तन का नाता
जब मै दफ़न हुआ
सैलाब में तेरे
भरम कुछ तो
दुनिया के लिए
रख छोड़ा होता
डूबी जब सारी दुनिया मेरी
तू भी तो संग मेरे डूबा होता!

--- सुदेश भट्ट ---

(2013 केदारनाथ में आयी प्रलय आपदा में मारे गए लोगों को समर्पित )

-.- आवारगी -.-

  


दरख्तों से गिरते हुए
सूखे पत्तों का
कोई ठिकाना नहीं होता
कोई अपना
कोई बेगाना नहीं होता
हमने भी सीख ली होती
तुझ से
तेरी मक्कारियां गर
तू मेरे दोस्त
मुझ से यूँ खपा नहीं होता
जी ले ज़िन्दगी को
फकीरों की तरह मुसाफिर
मांग ले चाहे
जितनी मन्नतें
यहाँ कोई
किसी का नहीं होता
ज़िन्दगी से
ना कर दिल्लगी
ये जाने कब किसको
दगा दे जाये
आजकल मौत का
कोई बहाना नहीं होता
तू ग़ालिब नहीं
तू मीर नहीं
की तुझको ज़माना
तेरे बाद याद रखे
चंद कलाम
पढने लिखने से
ज़माना किसी का
दीवाना नहीं होता
ना दर की
ना रहगुजर की
ना हमसफ़र की
बंदिशों में
तू मुझ को बाँध
अब मेरी आवारगी
मुझ से एक जगह
ज्यादा दिन गुजारा नहीं होता !

--- सुदेश भट्ट ---

Saturday, August 31, 2013

तस्वीर

     

तेरे शानों पे बिखरे
घने गेसुओं से ये शाम के अंधेरे हैं
आफताब है तू
तेरे नूर से रोशन ये सवेरे हैं
करो मेरा यकीं दिलनशीं
चुराए सारे रंग
तितलियों ने तेरी तस्वीर से हैं
निकला न करो
बेपरवाह चमन में
ये बागों में खिले फूल
तेरी खुशबू के लुटेरे हैं
सुने थे बचपन में
कहानियों में
परियों के किस्से
देखा तुमको
तो आज मालूम हुआ
वो सारे तेरे ही रूप के चरचे हैं
रहे तू और तेरी तिशनगी
मेरे दिल में बाकि
तेरी आँखों की बात कुछ और है
यूँ तो डूबने को समन्दर बहुतेरे हैं 



----  सुदेश भट्ट  ----



Wednesday, March 16, 2011

सबब

वजूद मेरा टूट कर
ज़र्रा ज़र्रा रेत की तरह बिखर गया
जो था ख़ुशी का सबब
जहाँ भर का गम वही दिल में भर गया
न आई रास मुझको
कुछ अपनों की मेहरबानियाँ
गेरों को भी कुछ
मेरा मुस्कराना शायद अखर गया
ज़ख़्म रिसते रहे
खामोशियाँ सिसकती रही
वो मेरा फिक्रमंद
हमदम जाने किधर गया
दुनिया से कर दिया था
मुझको जिसने बेगाना
वो जूनून
बरसात के दरिया सा धीरे धीरे उतर गया !


-----सुदेश भट्ट ------

Friday, March 11, 2011

दुनिया

दुनिया तेरी
इनायतों से दिल अब मेरा भर गया
मै जिंदा हूँ
मगर मेरे अन्दर का इंसान मर गया
आया था
बड़ी ति॰शनगी लेकर मै सेहराँ से
देख कर
खारापन समन्दर का 
प्यासा ही गुज़र गया
अच्छा हुआ
जो बेअदब ये दिल टूट गया
चलो इस बहाने से
तहज़ीब ए गमे इश्क तो सीख गया !


-----सुदेश भट्ट -----